सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी में आज राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं व सफाईकर्मियों ने सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने एंव सफाई कर्मचारी भर्ती बिना आरक्षण के करने की मांग को लेकर मिनी सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । राष्ट्रीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में 30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती करने को लेकर आवेदन निकाले गए है। उनका कहना है कि प्रदेश में आयोजित सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के लोगो को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही बिना आरक्षण के सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जाए। उनका कहना है कि जो लोग संविदा एंव ठेके पर सफाई कार्य कर रहे है उन्हें भी भर्ती में प्राथमिकता दी जाए। सफाई कर्मचारियों की सम्पूर्ण भर्ती स्टाफ पैटर्न पर की जाए। उनका कहना है कि राज्य सरकार एंव स्वायत्त शासन विभाग द्वारा सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर जारी की गई विज्ञप्ति की पुनः संशोधित कर दुबारा विज्ञप्ति जारी की जाए। उनका कहना है कि अगर सरकार द्वारा उनकी मांग पूरी नही की जाती है तो वाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई कार्य का बहिष्कार आंदोलन किया जायेगा।  जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।