कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।  

आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 6 दिनों से सैनी समाज आंदोलन पर है। आरक्षण की आंच अब कोटा तक पहुंच गई है। आरक्षण की मांग को लेकर आज कोटा में सैनी समाज ने रैली निकाली। कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर सीएम के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। सुसाइड करने वाले साथी के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग की।

प्रदर्शन में शामिल रहे डॉक्टर दुर्गाशंकर सैनी ने कहा राजस्थान में लगभग डेढ़ करोड़ की संख्या में माली समाज है। जिसमें 80 फ़ीसदी माली समाज के लोग गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवन यापन करते हैं। फुले आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले समाज 12 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहा है। सरकार से बातचीत के बाद कुछ मांगे पूरी की गई है। लेकिन अभी भी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर कई जगह पर आंदोलन चल रहा है। एक आंदोलनकारी मोहन सिंह ने तो आत्महत्या कर ली। हमारी मांग है कि राज्य सरकार माली समाज के लोगों की बातों को सुने। माली समाज को उनका हक और अधिकार दें। जो साथी समाज के लिए शहीद हुआ है उसके परिजनों को एक करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दें। राजस्थान के सीएम माली समाज से ही आते हैं। माली समाज बच्चों की तरहा उनके सामने रो रहा है।