श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 
विमुक्त घुमंतू कल्याण बोर्ड राजस्थान के उपाध्यक्ष चतराराम देशबंधु द्वारा एक सामाजिक कार्यक्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का नाम लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर भारी रोष व्यक्त किया गया है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने के कारण प्रतापसिंह शेखावत एडवोकेट तथा विधि के तृतीय वर्ष के विद्यार्थी दीपक सारस्वत ने शुक्रवार को पुलिस थाना कोतवाली में परिवाद सौंपकर विमुक्त घुमंतू कल्याण बोर्ड राजस्थान के उपाध्यक्ष चतराराम देशबंधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही करने की माँग की है। इस पर पुुलिस थाना कोतवाली, श्रीगंगानगर ने परिवाद सं. 00275540122300121 दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हिन्दू समाज की श्रद्धा व आस्था के केन्द्र हैं। लेकिन कपासन चितौडग़ढ़ में हुए कार्यक्रम में जान-बूझकर विमुक्त घुमंतू कल्याण बोर्ड राजस्थान के उपाध्यक्ष चतराराम देशबंधु ने सारी मर्यादाएं लांघते हुए समाज में आपसी सद्भाव व भाईचारे की भावना को नष्ट करने तथा वैमनस्य फैलाने की कुचेष्टा की है। उन्होंने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से पुरजोर शब्दों में माँग की है कि विमुक्त घुमंतू कल्याण बोर्ड राजस्थान के उपाध्यक्ष चतराराम देशबंधु के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए