हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
राजस्थान सरकार में ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष राज्य मंत्री व वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता पवन गोदारा ने शुक्रवार को अजमेर से दिल्ली दौरे पर रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ विशेष विमान में यात्रा कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। गोदारा ने मुख्यमंत्री को हनुमानगढ़ ज़िले में टॉप 10 स्कीमों से हर ज़रूरतमंद व्यक्ति को लाभान्वित करने व हनुमानगढ़ में आयोजित होने वाले आगामी महंगाई राहत शिविर की रणनीति पर भी विशेष चर्चा की । गोदारा ने ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग की अब तक की गतिविधियों का फीडबैक भी दिया  और आयोग के माध्यम से आमजन को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के सिलसिले में मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने गोदारा और यात्रा में साथ रहे जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष राज्य  मंत्री पुखराज पाराशर को 24 अप्रैल से शुरू होने वाले महंगाई राहत कैंपों में सभी कॉंग्रेसजनों की सक्रिय भागीदारी के निर्देश भी दिए। पवन गोदारा ने मुख्यमंत्री को हनुमानगढ़ जिले की जनसमस्याओं से भी अवगत करवाया व गेहूं की सरकारी खरीद में आ रही समस्याओं की जानकारी प्रमुख रूप से दी।