जैसलमेर - मनीष व्यास 
नगर परिषद स्थित स्थाई महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों का भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। 
महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड को प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरे पर बिखरी मुस्कान में सुकुन का भाव साफ झलक रहा है। साथ ही सभी लाभार्थियों द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति आभार भी जताया जा रहा है। महंगाई राहत कैम्प में आए बबर मगरा वार्ड नम्बर 19 के निवासी गोपीचंद कृषि एवं पशुपालन का काम करते है। गोपीचंद ने बताया कि उनके छोटे भाई मनोज भी एक दिन पहले विभिन्न योजनाओं से सम्बन्धित पंजीकरण करवाकर गए है और वो भी आज पांच योजनाओं में अपना पंजीकरण करवाकर एवं मुख्यमंत्री कार्ड पाकर बेहद खुश है।उन्होंने बताया कि उनकी पषुपालन में काफी रूचि है एवं मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा योजना के तहत 2 गोवंषीय दुधारू पशुओं के लिए 40 हजार रुपये का बीमा कवर पशुपालकों के लिए बेहद सहयोगी है। इन योजनाओं के सहयोग से जीवनयापन में बेहद सुविधा होगी और सम्बल मिलेगा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रशंसा की एवं जिला प्रषासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से उन्हें 500 रुपये में गैस सिलेण्डर मिल सकेगा। साथ ही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख एवं दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपये का बीमा कवर प्राप्त होगा जो कि उन्हें स्वास्थ्य की दृष्टि से निश्चिंत रखेगा।