हनुमानगढ- विश्वास कुमार 
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर कस्बे में आज महंगाई राहत शिविर का आयोजन किया गया।
सरकार वही श्रेष्ठ होती है जो जन भावना के अनुरूप प्रदेश के अधिकाधिक लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करे। लोकतंत्र में मुख्यमंत्री के रूप में अपना राजधर्म निभा रहे अशोक गहलोत सच्चे अर्थों में जनसेवक है। वंचित वर्ग की पीड़ा को नजदीक से समझकर त्वरित निराकरण करने का जो हुनर गहलोत के पास है वह अन्य किसी राजनेता में प्राय देखने को नहीं मिलता। यह बात सीडब्ल्यूसी चेयरमैन जितेंद्र गोयल ने महंगाई राहत शिविर के दौरान कही। आज सीडब्ल्यूसी चैयरमेन जितेंद्र गोयल व ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल मटोरिया ने रावतसर उपखंड क्षेत्र में चल रहे मंहगाई राहत केम्पों में लाभार्थी जनों से रूबरू होकर उन्हें पंजीकरण करवाकर सरकार द्वारा राहत के लिए दी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। आज ग्राम पंचायत 29 डीडब्ल्यूडी में ग्रमीणों से मिलकर  मंहगाई राहत बचत योजनाओं में पंजीकरण करवा लाभ से जोड़ने का काम किया और मौके पर लाभार्थी प्रमाण पत्र सौंपे।  इसी तरह नगरपालिका परिसर रावतसर में चल राहत कैम्प का भी अवलोकन किया और जरूरमंदजनों के फार्म भरवा उन्हें योजनाओं से जुड़वाने का कार्य किया। इन कैंपो में पुरुषों की बजाय महिलाओं में भारी उत्साह नज़र आया ऒर लोगों में कैंम्पो के प्रति भारी उत्साह नज़र आया। सभी कैंपो में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन व अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक राहत पहुंचाने के लिए लगाए रहे राहत कैंपो की लोगो द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है। इस मौके पर पालिका ईओ पवन चौधरी, तहसीलदार नवीन कुमार व अधिकारी व कर्मचारीगण व भारी मात्रा में लाभार्थी मौजूद रहे।