श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 
दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में किसान नेता  पृथ्वीपाल संधू , मनिन्द्र सिह मान, रणजीत सिह राजू एवं श्रीगंगानगर जिला खाद्य व्यापार संघ की बैठक श्री विपिन अग्रवाल अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन हुई। बैठक में श्रीगंगानगर जिले की समस्त मंडियों के प्रतिनिधि,किसान प्रतिनिधि एवं मजदुर प्रतिनिधयो ने भाग लिया।गेंहू की ऑफ़ लाइन खरीद नहीं होने के कारण किसानो को हो रही आर्थिक हानि के लिए किसान प्रतिनिधियों ने जमकर राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को कोसा एवं कहा कि किसान छ: माह तक कष्ट झेलकर अनाज पैदा करता है। सरकारों की नालायकी के कारण किसानो का माल सड़को पर कोडियो के भाव रुल रहा है। आक्रोशित किसान प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक गेंहू की खरीद ऑफ़लाइन प्रारम्भ नहीं हो जाती तथा गिरदवारी एवं जन आधार कार्ड आदि दस्तावेज प्रस्तुत करने की बाध्यता सरकार द्वारा समाप्त नहीं की जाती, तब तक जिले की मंडियो में पूर्णतय तालाबंदी रहेगी। व्यापारी प्रतिनिधियों ने भी किसानो की उक्त जायज मांग का समर्थन करते हुए जिले की अनाज मंडियो में कृषि जिंसो का व्यवसाय पूर्णतय बंद रखकर शटर डाउन रख कर किसानो की उक्त मांग में सहयोग करने का निर्णय लिया है। मजदूर वर्ग द्वारा भी कहा गया की जब तक किसानो की उक्त मांग नहीं मानी जाएगी एवं हमारी मांग धाणका का ST वर्ग का जाति प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा जारी नही किया जाएगा। तब तक मजदुर वर्ग भी मंडी में बिलकुल काम नहीं करेगा। धाणका जाति का ST वर्ग का जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को किसानो व व्यापारी वर्ग ने उचित मानते हुए समर्थन किया गया।
किसान प्रतिनिधियों में इस बात का भारी आक्रोश है कि गेंहू की फसल की ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की बाध्यता होने के कारण लगभग बीस दिन से पूरे जिले में किसानो की गेंहू सडको पर पड़ी हुई है एवं समर्थन मूल्य से लगभग 125 रुपए प्रति क्विन्टल कम मूल्य पर मजबूरन बिक रही है। जिससे किसानो को अरबो रूपये की आर्थिक हो रही है परन्तु सरकार द्वारा अभी तक भी गेंहू की समर्थन मूल्य पर ऑफ़ लाइन खरीद के आदेश जारी नहीं किये गए है। जब तक सरकार की गेंहू की समर्थन मूल्य पर ऑफ़लाइन खरीद शुरू नहीं हो जाती तथा गिरदवारी एवं जन आधार कार्ड आदि दस्तावेज प्रस्तुत करने की बाध्यता सरकार द्वारा समाप्त नहीं की जाती तब तक जिले की मंडियो के गेट दिनांक 20.04.2023 से पूर्णतय बंद रखे रखेंगे और किसी प्रकार का व्यवसाय नहीं होने देंगे। दिनांक 20.04.2023 किसानो ,व्यापारियों एवं मजदूरो द्वारा मंडिया बंद रखते हुए ज्ञापन श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय DM FCI एवं मंडी प्रशासन को दिए जायेगे। उक्त जानकारी श्री गंगानगर जिला खाद्य व्यापार संघ के माहसचिव श्री रमेश कुक्कड़ द्वारा दी गई।