जैसलमेर - मनीष व्यास 
राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही बचत, राहत, बढ़त वाले बजट की नई योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए आयोजित नगर परिषद स्थित स्थाई महंगाई राहत केम्प में जनसैलाब उमङ रहा है। 
राणीसर कच्ची बस्ती निवासी महिला संतू अपनी सहेलियों के साथ स्थाई महंगाई राहत कैम्प में आई थी। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर 6 योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए पंजीकरण करवाया। मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्राप्त कर संतू ने बताया कि एक ही जगह पर 6 योजनाओं का पंजीकरण होना उनके लिए बेहद खुशी का विषय है। संतू ने बताया कि इन्दिरा गांधी गैस सब्सिडी योजना बेहद महत्वपूर्ण योजना है क्योंकि वह एक गृहणी है और वह इस योजना का लाभ पाकर बहुत खुश है। शहरी रोजगार गारण्टी कार्ड प्राप्त करने से भी वह अब घर की आर्थिक समृद्धि में अपना सहयोग दे सकेगी। उन्होंने कहा कि अधिक महंगाई होने से जीवनयापन में आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान एक ही कैम्प के तले 6 योजनाओं में पंजीकरण होने से हो गया है। साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में क्रमशः 25 लाख एवं 10 लाख रुपये का बीमा कवर मिलने से वह अपने स्वास्थ्य सम्बन्धी सुरक्षा के लिए भी निश्चिंत हो गई है। संतू ने जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करते हुए महंगाई राहत कैम्प की सराहना की।