राजसमंद ब्यूरो रिपोर्ट।  

अहमदाबाद से चूरू जा रही एक वीडियो कोच बस शनिवार देर रात 10,30 बजे राजसमंद के नाथद्वारा थाना इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार 3 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए, जिनमें से एक यात्री की हालत नाजुक बताई जा रही है। नाथद्वारा थाना पुलिस के मुताबिक हादसा लाल मादड़ी इलाके में हुआ। राजसमन्द पुलिस उपाधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा ने बताया कि शनिवार रात करीब 10.30 बजे अहमदाबाद से चूरू जा रही विडियो कोच बस के आगे एक वाहन चल रहा था।

वाहन को बचाने की कोशिश में ड्राइवर काबू खो बैठा और लाल मादडी के पैसेंजर वेटिंग रूम की इमारत में बस जा घुसी। इससे बस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इसी बस में सवार 9 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर नाथद्वारा पुलिस थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित, देलवाडा पुलिस थानाधिकारी उदय लाल, राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक बेनी प्रसाद मीणा, एएसपी शिव लाल बैरवा सहित पुलिस जाप्ता पहुंचा। स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए नाथद्वारा हॉस्पिटल पहुंचाया गया। मृतकों को ऐम्बुलेंस की मदद से नाथद्वारा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी लाया गया।