हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
राज्य मंत्री एंव राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित् एवं विकास आयोग के अध्यक्ष  पवन गोदारा 27 अप्रैल से दो दिन के हनुमानगढ़ दौरे पर रहेंगे।दौरे के दौरान पवन गोदारा हनुमानगढ़ शहर व रावतसर में महंगाई राहत कैंपों का जायज़ा लेंगे,27 को 1STB में लगने वाले महंगाई राहत कैम्प में व 28 को रावतसर कैम्प में शिरकत करेंगे और 29 अप्रैल को गोदारा वापिस जयपुर के लिए रवाना होंगे।गोदारा ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करने के लिए महँगाई राहत कैंप लगा रही है।महंगाई राहत कैंपों में 10 योजनाओं के लाभ की गारंटी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हस्ताक्षरित गारंटी कार्ड द्वारा दी जा रही है।आमजन को महंगाई की मार से राहत मिल सकेगी।
पंजीकरण बिल्कुल निशुल्क है,और आपके घर के नजदीक में अधिकारी आकर आपका पंजीकरण करेंगे,पवन गोदारा का कार्यक्रम तय है, लेकिन मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कोई सरकारी कार्यक्रम तय नही हुआ है।