जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

राजस्थान में 27 अप्रैल से फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर आंधी चलने के साथ बारिश होगी। इस सिस्टम का असर 7 दिन तक रहेगा।

उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जयपुर और अजमेर संभाग में इस सिस्टम का असर देखने को मिलेगा। इधर, मौसम विभाग ने 27 और 28 अप्रैल को 20 से ज्यादा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में एक सिस्टम 26 अप्रैल से एक्टिव हो रहा है। इसका प्रभाव राजस्थान में 26 की रात या 27 अप्रैल से देखने को मिलेगा।

इस सिस्टम का असर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर में कम देखने को मिलेगा। शेष हिस्सों में 27-28 अप्रैल को 40-50 किलोमीटर स्पीड से आंधी चल सकती है। कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। इसके कारण मई के पहले सप्ताह तक लोगों को गर्मी से राहत रहेगी।

इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

सामान्य से नीचे तापमान
मार्च की तरह अप्रैल में भी इस सीजन गर्मी का असर बहुत कम रहा। पिछले 3-4 दिन से राजस्थान के सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे है। बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू में अक्सर अप्रैल के महीने में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर रहता है।

इस बार बहुत कम ही ऐसे दिन रहे, जब इन जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गया हो। 10 से 18 अप्रैल तक जरूर कुछ शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर चला गया था। इस तारीख से पहले और इसके बाद तापमान सामान्य या उससे नीचे रहा है।

क्यों बदलेगा मौसम?

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, उत्तर भारत में पंजाब और पाकिस्तान की सीमा के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।

इसके अलावा दक्षिण भारत से मध्य भारत तक एक ट्रफ लाइन आ रही है। इसमें बंगाल की खाड़ी से इस एरिया में मोइश्चर मिल रहा है। ये ट्रफ लाइन अगले एक दो दिन में आगे बढ़कर मध्य भारत तक खिसकेगी।

इसके असर से मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में थंडरस्ट्राम गतिविधियां होंगी।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतम (24 अप्रैल का)न्यूनतम
अजमेर3322.2
भीलवाड़ा34.421.1
अलवर32.218.5
जयपुर33.420.6
पिलानी3419.3
सीकर3420.5
कोटा35.820.6
बूंदी3721.6
चित्तौड़गढ़36.223.1
उदयपुर3521.9
धौलपुर32.418
टोंक34.720.8
बारां35.118.4
डूंगरपुर3724.1
सिरोही35.320
करौली33.716.2
बांसवाड़ा39.627
बाड़मेर37.923.9
जैसलमेर37.525.5
जोधपुर35.823.1
बीकानेर35.624
चूरू35.520
गंगानगर37.220.2
हनुमानगढ़35.318
जालोर36.723.3