जैसलमेर- मनीष व्यास 
स्वर्णनगरी जैसलमेर में परशुराम जयंती महोत्सव को लेकर आगामी 30 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। श्री परशुराम धाम सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित परशुराम जन्मोत्सव 2023 को लेकर ब्राह्मण समाजों में खासा उत्साह है। परशुराम सेवा समिति के मीडिया प्रभारी श्रीकांत व्यास ने बताया कि गायत्री माता मंदिर,पुष्करणा बेरा,बेरा रोड,जैसलमेर में आगामी 30 अप्रैल को होने वाली भव्य शोभायात्रा के पोस्टर,पेम्पलेट व स्टीकर का विमोचन किया गया।बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही भव्य शोभायात्रा की रुपरेखा तैयार की गई। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के मौजूद प्रबुद्धजनों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में आगामी दिनों में प्रचार प्रसार को तेज करने की योजना बनाई गई। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर पीले चावल बांटने का भी निर्णय लिया गया। शोभायात्रा के भव्य आयोजन को लेकर प्रबुद्धजनों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। शोभायात्रा में सजे धजे सुसज्जित घोड़े, झांकियां व भजन मंडलियां आकर्षण का केंद्र रहेगी। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में
पुष्करणा समाज प्रबंध ट्रस्टी ब्रजवल्ल्भ जगाणी,
जिलाध्यक्ष कमल ओझा,उपाध्यक्ष आंनद पुरोहित
ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष डॉ. एसके दुबे,श्रीमाली समाज से लक्ष्मीनारायण श्रीमाली,राजपुरोहित समाज से स्वरूप राजपुरोहित,वैष्णव समाज से पवन वैष्णव,
मधुसूदन व्यास,राजेंद्र व्यास,जुगल बोहरा,राधेश्याम कल्ला,वासुदेव छंगानी,जय प्रकाश आचार्य,जगदीश बिस्सा,महेश व्यास ( गोगा महाराज), कैलाश गोपा, गिरिराज पुरोहित,ओम बिस्सा,बसंत छगाणी,कालूराम पुरोहित,महेश चुरा,घनश्याम चूरा,कमलेश छगाणी,यादव पुरोहित सहित समाज के वरिष्ठ जन एवं योप ग्रुप के युवा मौजूद रहे।