जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

चिकित्सा विभाग ने गत 21 अप्रैल को जो 5 भर्तियां रद्द की थी, अब उनमें 3 कैडर बढ़ाए हैं। अब 8 कैडर में कुल 18,112 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार से प्रक्रिया शुरू होगी। खास बात है कि इन भर्तियों में कोरोनाकाल में काम करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बोनस अंक मिलेंगे। एक साल या इससे अधिक काम करने वाले कर्मचारियों को अधिकतम तीन साल तक 30 बोनस अंक मिलेंगे। बता दें कि 27 हजार से अधिक कोविड हेल्थ सहायक इसको लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

ईसीजी, डेंटल व नेत्र सहायक के कैडर
कैडर पहले पद अब
नर्सिंग ऑफिसर 1289 7860
महिला स्वा. कार्यकर्ता 1155 3736
फार्मासिस्ट 2020 2880
सहायक रेडियोग्राफर 1015 1090
लैब टेक्नीशियन 1044 2205
ईसीजी लैब टेक्नी. - 116
डेंटल टेक्नीशियन - 131
नेत्र सहायक - 94
ईसीजी, डेंटल व नेत्र सहायक 3 कैडर बढ़ाए हैं।