जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदला है। सीकर में रविवार सुबह बारिश हुई। जयपुर में भी दोपहर बाद आंधी चली और कुछ इलाकों में बरसात हुई। मौसम विभाग ने आज 17 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में बिजली भी गिर सकता है। साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार भारत में सक्रिय हुए नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम परिवर्तन का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, दौसा, टोंक, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बूंदी, बारां, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, सवाईमाधोपुर, हनुमानगढ़ में कहीं-कहीं पर तेज बरसात हो सकती है।

वहीं 24 घंटों में जयपुर,अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, दौसा और बीकानेर में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 24 और 25 अप्रैल को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, 26 अप्रैल को राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में धूलभरी आंधी चलने के साथ बारिश हो सकती है।

27 और 28 अप्रैल से राजस्थान में एक नया वेदर सिस्टम तैयार होगा। इससे प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना है। नए वेदर सिस्टम का असर मई के शुरुआती महीने में भी नजर आएगा। प्रदेश में तेज हवा के साथ बारिश का सिलसिला देखने को मिलेगा। इससे राजस्थान के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

बूंदी में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश के बूंदी में जहां अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री और बाड़मेर में 39.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे लोगों को गर्मी ने परेशान कर दिया।

सीकर में सुबह हुई बारिश
सीकर में रविवार सुबह मौसम का मिजाज बदला। बारिश हुई और आंधी चली। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर न्यूनतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज की बारिश और आंधी लोकल चक्रवात के असर से हुई है। फिलहाल सीकर में आगामी दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार है।

आज प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर36.824.0
भीलवाड़ा38.019.4
अलवर34.822.1
जयपुर35.824.0
पिलानी36.621.1
कोटा40.023.6
बूंदी40.618.4
चित्तौड़गढ़37.117.8
उदयपुर36.620.4
धौलपुर38.823.3
टोंक38.425.3
बारां38.817.4
डूंगरपुर38.423.5
करौली37.721.8
बांसवाड़ा40.225.9
बाड़मेर39.824.2
सीकर35.513.0
जैसलमेर38.523.4
जोधपुर38.225.2
सवाई माधोपुर37.4-
बीकानेर37.721.8
चूरू36.622.6
गंगानगर36.417.7
जालोर38.821.8