श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा 
मुख्यालय भर्ती क्षेत्र, जयपुर के द्वारा मिली सूचना के अनुसार , 17 अप्रैल 2023 से राजस्थान के 9 शहरों में 26 परीक्षा केंद्रों  पर अग्निवीरो की भर्ती  के लिए नई कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा शुरु हुई। ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा, एजुकेशन कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड की  सहायता से केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत 26 अप्रैल तक जारी रहेगी। चल रहे ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा में राजस्थान के एक लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हों रहे है। इस नई योजना के तहत, सामान्य प्रवेश परीक्षा के बाद उतीर्ण  उम्मीदवारों को जून 2023 से अलग अलग चरणों में शारीरिक  फिटनेस टेस्ट के लिए भर्ती रैलियों में बुलाया जाएगा। तीसरे चरण में, चयनित उम्मीदवारों को अंतिम योग्यता सूची घोषित होने से पहले चिकित्सा परीक्षण से गुजरना होगा।
संशोधित प्रणाली भर्ती  प्रक्रिया को और भी अधिक सुव्यवस्थित, पारदर्शी बनाएगी और इसे देश में उपलब्ध नवीनतम आईटी अवसंरचना  का बेहतर उपयोग करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह बदली हुई  कार्य प्रणाली चयन के दौरान “ संज्ञानात्मक पहलुओं पर ध्यान केन्द्रित हेतु” सुनिश्चित करेगी और कदाचार की संभावन को रोकेंगी। इसकी देश भर में व्यापक पहुंच  होगी और भर्ती रैलीयों के दौरान देखी जाने वाली बड़ी भीड़ को कम करने के लिए  और उन्हें अच्छे प्रबंधनीय और भर्ती रैलीयों  का संचालन करने में कारगर साबित होगी।  राजस्थान के उम्मीदवारों को ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा में बड़े ही जोश और उत्साह से भाग लेते देखा गया है।