सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी में क्षेत्र के सरपंचो द्वारा अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर मिनी सचिवालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरपंचों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा।  ज्ञापन के माध्यम से सरपंचों ने केंद्रीय वित्त आयोग की 1500 करोड रूपये व राज्य वित्त आयोग की 3000 करोड़ रुपए की राशि की बकाया राशि ग्राम पंचायतों में डलवाने, महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत बकाया भुगतान करने, खाद्य सुरक्षा योजना में वंचित पात्र परिवारों को जोड़ने, पंचायत राज में रिक्त पड़े कनिष्ठ अभियंता के पदों पर भर्ती करने , सरपंचों ने का मानदेय 15000 रूपये करने एंव मानदेय की 50% राशि पेंशन के रूप में भुगतान करने सहित ग्राम पंचायतों के वार्ड पंचों का वेतन भत्ता 500 रुपये प्रति बैठक करने की मांग की है। सरपंचों का कहना है कि केंद्रीय वित्तीय आयोग की राशि राज्य सरकार को मिलने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों को उनका बकाया भुगतान नही किया जा रहा। ऐसे में ग्राम पंचायतों में सभी विकास कार्य रुके हुए है। उनका कहना है कि जब तक राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगे पूरी नही की जाती तक तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा साथ ही महंगाई राहत शिविरों का बहिष्कार भी किया जायेगा।