जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

तमाम अनुमानों को गलत साबित करते हुए गहलोत सरकार ने बहुत कम समय में नए घोषित 11 जिलों का सीमांकन तय कर दिया है। 

जानकारी के मुताबिक शाहपुरा जिले में शाहपुरा, बनेड़ा, कोटड़ी, जहाजपुर, गुलाबपुरा, मांडलगढ़ और बिजौलिया शामिल होंगे।  

कुचामन-डीडवाना में कुचामन, डीडवाना, नावां, परबतसर, लाडनूं और मकराना शामिल होंगे।  

इसी तरह सांचौर में सांचौर, चितलवाड़ा, रानीवाड़ा, चौहटन, भीनमाल, झाब, सरवाना और गुढ़ामालानी का कुछ इलाका शामिल होगा।  

नए जिले केकड़ी में केकड़ी, टोडारायसिंह-मालपुरा का कुछ इलाका, सावर, सरवाड़, विजयनगर, भिनाय और अराईं शामिल होंगे।

ब्यावर में ब्यावर, रायपुर, बदनोर, मांगलियावास, रास, बर, भीम जवाजा, मसूदा, जैतारण और टॉडगढ़ शामिल होंगे।

जयपुर जिले से अलग हुए दूदू में दूदू, रेनवाल, जोबनेर, महलां, फुलेरा, नरेना, फागी, रुपनगढ़, पचेवर और मालपुरा के कुछ इलाके शामिल होंगे।

कोटपूतली में कोटपूतली, बहरोड़, विराट नगर, बानसूर, नीमराणा और शाहपुरा शामिल होंगे। 

नीमकाथाना में नीमकाथाना, खंडेला, उदयपुरवाटी और श्रीमाधोपुर शामिल होंगे। 

फलोदी में फलौदी, लोहावट, लोख और खींवसर का कुछ इलाका शामिल होगा।  

अनूपगढ़ में अनूपगढ़, रायसिंघनगर, खाजूवाला, लूणकरणसर और छत्तरगढ़ शामिल होंगे। 

इसी तरह बालोतरा में बालोतरा, पचपदरा, खाड़ला, मंडली और सिवाना शामिल होंगे।