कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।  

नगर विकास न्यास (UIT) के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने नांता क्षेत्र के कुंदकुंद योजना के पास बेशकीमती जमीन से आतिक्रमण हटाया है। टीम ने लगभग 44 बीघा जमीन पर बने 4-5 कच्चे, पक्के निर्माण व बाउंड्री को जमीदोज किया। करीब 10 करोड़ की कीमत वाली इस जमीन के दोनों तरफ खेती की जमीन है। यहां कुछ लोगों अतिक्रमण कर रखा था। न्यास की इस जमीन पर अल्पआय वर्ग के लिए प्लानिग की योजना है। चंबल कॉलोनी इलाके से विस्थापित किए जा रहे लोगों को पुनर्वासित करने के लिए आवास उपलब्ध कराए जाएंगे।

बता दें युआईटी की टीम को एक महीने में दूसरी बार यहां कार्रवाई करनी पड़ी। इससे पहले मार्च के महीने ने कार्रवाई के दौरान अतिक्रमियों ने पत्थर बरसाए थे।

आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में जिला कलेक्टर ने न्यास के उप सचिव चंदन दुबे को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। युआईटी का दस्ता दोपहर करीब डेढ़ बजे मौके पर पहुंचा।शाम 5 बजे तक कार्रवाई चली।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में पुलिस उप अधीक्षक नगर विकास न्यास आशीष भार्गव, डीएसपी शंकर लाल, कुन्हाड़ी, रेलवे कॉलोनी थाना सीआई समेत 150 से ज्यादा पुलिस कर्मी मौजूद रहे।