हनुमानगढ- विश्वास कुमार 
जिला बाल कल्याण समिति द्वारा चलाये जा रहे प्रवासी बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज संस्कारित पाठशाला की कड़ी में बाल कल्याण समिति चेयरपर्सन जितेंद्र गोयल द्वारा नोहर ब्लॉक के थालड़का व रावतसर  ब्लॉक के चाईया थालड़का गाँव ने श्री राम ईंट उद्योग व विनायक ईंट भट्ठा पर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए रावतसर पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल सुखदेव सिंह के सहयोग से पाठ्य सामग्री व खेल सामग्री वितरित की गई। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा की समय-समय पर इस प्रकार से जिले में समस्त भट्टों पर प्रवासी मजदूरों के बच्चों को शिक्षा से जोड़ना ही बाल कल्याण समिति का मुख्य ध्येय हैं।साथ ही गोयल ने कहा कि इन बच्चों को अगर शिक्षा से जोड़ दिया जाए तो यह देश के नवनिर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, इस दौरान नितिन सुथार, भट्टा संचालक सतीश पडगड़, मेनपाल एंव बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।