जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राजस्थान फरवरी में अप्रैल-मई की तरह तप रहा है, लेकिन होली से पहले मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। आज प्रदेश के पांच जिलों के लिए हल्की बारिश और आंधी का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं होली के करीब सात से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम केंद्र के अनुसार बदल रहे मौसम के कारण गर्मी से राहत मिल सकती है।

बीकानेर संभाग के जिलों के आसपास सक्रिय हुए एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदल रहा है। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर में आज सुबह आसमान में बादल छाने के साथ धूलभरी हवा चल रही है। गंगानगर के कुछ हिस्सों में तो मंगलवार सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज और कल भी गंगानगर के साथ हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई है। मंगलवार सुबह से गंगानगर, हनुमानगढ़ के कुछ इलाकों में मौसम बदल गया। सुबह हल्की हवा चलने के साथ ही आसमान बादल से घिरा नजर आया। इस कारण यहां तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस तक का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। मौसम केन्द्र जयपुर से मिली रिपोर्ट में आज बीकानेर में मिनिमम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 18.1 पर पहुंच गया। गंगानगर में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे यहां न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।