पाली।
मनोज शर्मा।
आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन व पुलिस के 

पाली - मनोज शर्मा
जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि आगामी माह में आने वाले विभिन्न धार्मिक पर्व व त्योहारों के मध्यनजर जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण संयुक्त रूप से मॉनिटरिंग करें एवं संवेदनशील क्षेत्रों का विजिट करें।
सोमवार को जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला कलक्टर  नमित मेहता व पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने प्रशासन व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली।
सीसीटीवी कैमरो व ड्रोन द्वारा निगरानी रखने के दिए निर्देश
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समस्त अधिकारीगण पूर्व में ही सीएलजी व शांति समिति की बैठक करे व संवेदनशील क्षेत्रों का एवं परंपरागत रूप से मनाये जाने वाले त्योहारों के दौरान निकलने वाली शोभायात्रा, जुलूस इत्यादि का सीसीटीवी कैमरो एवं ड्रोन द्वारा वीडियोग्राफी कराकर बारीकी से निगरानी रखे।
उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाये जाने के लिए अधिकारीगण हर संभव प्रयास करें एवं किसी भी अप्रिय घटना होने पर इसकी सूचना तत्काल जिला स्तर पर  दे एवं त्वरित रूप से बेहतर निर्णय लेकर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें।
सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक  गगनदीप सिंगला ने बैठक में पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैला कर अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर बारीकी से निगरानी रखें एवं ऐसी घटना में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करें।
पुलिस अधीक्षक सिंगला ने डीजे, जुगाड़ वाहनों इत्यादि पर पूर्णतया पाबंदी लगाने के निर्देश दिए एवं गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों की मॉनिटरिंग रखें।
उन्होंने शांतिपूर्ण त्यौहार मनाये जाने को लेकर विभिन्न धर्म व समुदायों के धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े व्यक्तियों एवं पुलिस मित्रों का सहयोग ले।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जब्बर सिंह सहित वर्चुअल रूप से जिले के समस्त उपखंड अधिकारीगण, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार व प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।