श्रीगंगानगर - राकेश मितवा
श्रीगंगानगर भाजपा जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रीगंगानगर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं के समाधान की मांग की है। इस संदर्भ में जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के द्वारा दो अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर जिला कलेक्टर से इनके समाधान की मांग की गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से लिखे गए ज्ञापन में सरसों व चने की फसलों की खरीद 1 अप्रैल से शुरू करने की मांग राजस्थान सरकार से की गई है। ज्ञापन में जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि सरसों व चना दोनों इस वक्त बाजार में समर्थन मूल्य से नीचे बिक रहा है जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है अतः सरकार किसानों का फायदा सुनिश्चित करते हुए 1 अप्रैल से तत्काल सरसों व चने की फसलों की खरीद समर्थन मूल्य पर सुनिश्चित करें। इसके साथ ही 28 मार्च से आईजीएनपी में की जाने वाली प्रस्तावित बंदी के दौरान भाखड़ा नहर सिंचित क्षेत्र के किसानों को नरमे की फसल की बिजाई के लिए वाया सरहिंद फीडर पानी देने की मांग की गई है। जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने बताया कि वाया सरहिंद फीडर किसानों को अगर सिंचाई के लिए पानी मिलेगा तो किसान नरमे की बिजाई समय पर कर सकेंगे तथा इसके साथ ही गंगनहर की प्रस्तावित बंदी जो 1 अप्रैल से 20 अप्रैल तक होनी है, उसे किसी भी हालत में 20 अप्रैल से आगे ना बढ़ाया जाए क्योंकि अगर ऐसा होता है तो गंगनहर क्षेत्र के किसानों के बागों को नुकसान होगा। जिससे किसानों का आर्थिक नुकसान होगा। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के साथ जिला उपाध्यक्ष संजय महिपाल सतपाल कासनिया शिव भगवान मेघवाल मनभीर सिंह रंधावा बलविंद्र सिंह मंग्गो जगदीश कासनिया पवन शर्मा राजीव चौधरी किरण सुखीजा मांगी राज बायड़ चांदनी शर्मा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे ।