श्रीगंगानगर - राकेश मितवा
श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ ने वार्ड नं. 55 भूप कॉलोनी में भुजिया वाली फैक्ट्री रोड के सीसी कार्य का शिलान्यास किया इस सड़क के निर्माण पर 22 लाख रूपये की राशि व्यय की जायेगी। गौड़ ने कहा कि सड़क विकास को लेकर यह क्षेत्र अग्रणी है तथा स्वीकृत सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से इस क्षेत्र की सुन्दरता बढे़गी तथा आमजन को आवागमन में सुविधा होगी।
 कार्यक्रम में विधायक गौड़ ने बताया कि विधायक कोटे से 15 करोड़ रुपए की लागत से लगभग 180 काम अभी तक करवाये जा चुके हैं। गौड़ ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने जनता से पूछ-पूछ कर काम करवाये हैं ताकि आम जनता को राहत मिल सके। इनमें चिकित्सा, शिक्षा, धर्मशाला, सड़क, नालियां, नाले, ओपन जिम सहित अनेक जन कल्याणकारी कार्य शामिल हैं। 1970 में गंगानगर प्रवास पर आए मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय की मेडिकल कॉलेज और एग्रीकल्चर कॉलेज की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने पूरी की है। मुख्यमंत्री से गंगानगर के विकास के लिए जब-जब जो-जो मांगा, वह मिला है। बजट का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रत्येक बजट में गंगानगर को अनेकों सौगातें दी हैं।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती कमला बिशनोई, बनवारी बिशनोई,  अरूण मल्होत्रा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।