अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में अलवर ब्रांच ऑफ सीआईआरसी द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित टैक्स संवाद 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।मंत्री रावत ने कहा कि निवेश से रोजगार व कर प्राप्त होते हैं जिससे विकास को गति मिलती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओं से बडी संख्या में निवेशक राजस्थान में आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वन स्टॉप शॉप के माध्यम से निवेशकों व स्टार्टअप्स को सहूलियत प्रदान कर एक छत के नीचे ही सारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना, राजस्थान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम अधिनियम 2019, रीको एमनेस्टी योजना सहित अनेक महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को स्वास्थ्य की सुरक्षा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से प्रदान की जा रही है। किसान मित्र योजना से लाखों किसानों के शून्य विद्युत बिल आ रहे हैं। राजस्थान में ओल्ड पेंशन को बहाल कर कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा प्रदान की गई है जो देश में नजीर बनी है। इस दौरान मंत्री रावत ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न संस्थानों व औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में टैक्स विशेषज्ञों व टैक्स सलाहकारों ने उपस्थित लोगों से संवाद कर उनके टैक्स से जुड सवालों का विस्तार से जवाब दिया।