सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में पहली बार मिसेज इंडिया प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है । जिसमें देश भर से विभिन्न प्रतियोगिताओं से चयनित होकर महिलाएं इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेंगी। बड़े पैमाने पर रणथंभौर की एक होटल में फाइनल कंपटीशन की तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। खास बात यह भी है कि कठिन और जटिल परिस्थितियों के बावजूद कई महिलाएं इसमें अपनी भूमिका निभाने जा रही हैं। सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित होटल क्लार्क्स इन मे आगामी 1 फरवरी को मिसेज इंडिया प्रतियोगिता आयोजित होने वाली है। जिस में भाग लेने वाली महिलाएं रणथंभौर पहुंच रही हैं । देश के सुदूर कोने कोने से महिलाएं मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रणथंभौर पहुंच रही हैं। यह प्रतियोगिता इसलिए भी बेहद खास होगी कि इसमें विवाहित महिलाएं बड़े ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने जा रही हैं। मिसेज इंडिया के फाइनल कंपटीशन से पहले सेमीफाइनल पूर्ण हो चुका है।अब फाइनल रणथंभौर में होगा। रणथंभौर की होटल में देशभर से आई विवाहित सुंदरियां कैटवॉक करती हुई नजर आएंगी। इसके लिए विभिन्न तरह के प्रशिक्षण भी आयोजित किए जा रहे हैं। फाइनल में भाग लेने वाली कंटेस्टेंट को विभिन्न प्रशिक्षण भी प्रदान किए जा रहे हैं।मिसेज इंडिया के फाइनल के दौरान विशेष बात यह भी देखने को मिली कि इसमें भाग लेने वाली कई महिलाएं विकट और जटिल परिस्थितियों के बावजूद इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। देश के विभिन्न प्रांतों से आई विवाहित सुंदरियां कड़े संघर्ष से गुजर कर प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने वाली है। यहां तक कि कुछ उदाहरण  ऐसे भी है जिन महिलाओं ने हाल ही में अपनों को खो दिया ।उसके बावजूद भी वे प्रतियोगिता में भरपूर उत्साह से लबरेज दिखाई दे रही हैं। बरहाल अब इंतजार 1 फरवरी का है जब रणथंभौर की होटल क्लार्कस इन मैं इन विवाहित सुंदरियों का कैटवॉक होगा और इन्हीं में से एक देश भर की मिसेज इंडिया चुनी जाएगी।अब देखना यह है कि मिसेज इंडिया का ताज कौन सी महिला के सिर सजने वाला है।