चितौडगढ-गोपाल चतुर्वेदी।
अखिल भारतीय तेली महासभा की ओर से लगातार दूसरी बार जिले के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध सर्वसम्मति से गणेश साहू को मनोनीत किया है इस घोषणा के बाद समाज के सभी गणमान्य लोगों नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को फूल माला पहना कर मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर अखिल भारतीय तेली महासभा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष गणेश साहू ने बताया कि समाज जनों ने जो लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनाकर मुझ पर विश्वास व्यक्त किया है उस पर में खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। साथ ही समाज में बेटियों कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में अधिक से अधिक सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हो इसके लिए समाज के वरिष्ठजनो और युवाओं से विचार-विमर्श किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में जो कुरीतियां व्याप्त है उन्हें भी दूर करने का भरसक प्रयास किया जाएगा। गणेश साहू के लगातार दूसरी बार निर्विरोध जिलाध्यक्ष बनने के अवसर पर समाज जनों ने उनका माला पहना कर और मुंह मीठा करा कर स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के चार चौखड़ा अध्यक्ष लालाराम, बंसीलाल  पूर्व सरपंच बुढ़, प्रेम प्रकाश अध्यक्ष मरमी माता, बंसीलाल राईवाल पार्षद एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष, कैलाश पूर्व सरपंच कुँवालिया, बाबूलाल बाथरा जिला उपाध्यक्ष, बंसीलाल बड़ोदिया, भेरू लाल तेली उपाध्यक्ष शनि महाराज कमेटी, कैलाश चंद्र बाथरा शंभूपुरा, दिलीप बाथरा दुर्ग, मुकेश कुमार बाथरा,  विष्णु बाथरा, भगवान लाल बड़ोदिया, भेरूलाल साहू  चिकसी,सत्यनारायण बाथरा, प्रेम प्रकाश तेली मरमी माता अध्यक्ष, शंकर लाल बाथरा पांडोली, सुखदेव कुँवालिया, जगदीश तेली सावा, उदयलाल नैणावा, श्याम लाल ढोढरीया निंबाहेड़ा, राजू मंगरोला , भगवती लाल बड़ोदिया, भेरूलाल साहू,  सुरेश चंद्र साहू, श्याम लाल साहू,  देवीलाल, राम रतन,  गोविंद लाल सहित समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।