हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
हनुमानगढ़ शहर के युवा और नागरिक सुरक्षा मंच के सचिव आशीष गौतम की ओर से नशामुक्त हनुमानगढ़ का संदेश देने के लिए निकाली गई नंगे पैर पदया़त्रा का समापन भद्रकाली मन्दिर रोड़ पर स्थित शहीद स्मारक पर शहीदो व महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ,श्रद्वाजंलि देकर नंगे पैर यात्रा का समापन किया ।  नंगे पैर पदयात्रा बिश्नोई धर्मशाला पहुंची जहां से शहर के मुख्य मार्गो से होकर शहीद स्मारक पहुंची। रास्ते में जगह जगह संस्थाओ द्वारा पुष्प वर्षा कर इस मुहिम का स्वागत किया गया। यात्रा शुरू करने से पहले मंच के सचिव गौतम ने बताया कि आज उनकी पदयात्रा का आखरी दिन है और वह महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक जाकर पुष्पांजलि के साथ इसका समापन करेंगे। गौतम ने बताया कि यह केवल यात्रा का समापन है इस अभियान का नहीं। नशा मुक्त हनुमानगढ़ अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए जो भी जरूरी कदम उन्हें उठाने होंगे वे सभी उठाए जाएंगे। नागरिक सुरक्षा मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता रविंद्र चाहर ने बताया कि युवाओं को नशे की समस्या से पहले ही अवगत करा, उन्हें इस बुराई के खिलाफ जागरूक करने का तरीका महात्मा गांधी के पथ पर चल कर ही संभव हो सकता था और उन्हें खुशी है कि यह पहल उन्हीं के संगठन के एक युवा ने की है । नागरिक सुरक्षा मंच के अध्यक्ष एडवोकेट शंकर सोनी ने कहा कि आज युवाओं को जागने की जरूरत है वरना हमारा खुशहाल इलाका बर्बाद होने की तरफ बढ़ रहा है हम सभी को चाहिए कि एकजुट होकर नशे के खिलाफ जागरूकता लाने का प्रयास करें । इस मौके पर नागरिक सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता सचिन कौशिक ,श्रीराम जोशी ,राजाराम गौतम ,चरणजीत सिंह, मनीष ग्रोवर  बाबू खान इत्यादि मौजूद रहे। यात्रा का महात्मा गांधी चिकित्सालय के आगे सिक्ख धर्म प्रचार कमेटी के प्रधान सरजीत सिंह वजीतपुरीया,गुरूद्वारा प्रेमनगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो,सचिव जितेन्द्र सिंह खालसा,सुशील जैन,पवन शर्मा,पार्षद महादेव भार्गव,पार्षद पगेम मेघवाल,मेडिकल स्टोस व लैब के सदस्य सुखपीर सिंह,नीरज गर्ग,रवण आजिया, सिकन्दर बराड़,बृजमोहन साई,दिनेश, मुस्ताकखान,नदीमखान,मनजीत सिंह सिराव,रविन्द्र चौधरी,हरपाल सिंह, भद्रकाली क्षेत्र विकास समिति के सुशील जैन,सुरेन्द्र सिंह शेखावत, असलम अली,दलपत सिंह,राजेश प्रेमजानी,विनोद वार्मा,ख्वाजा गरीब नवाज मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के मोहम्मददीन,अदरीश खान,कालू खान,मुंशी खान,लाले खान बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, प्रेम शर्मा, अनुराधा सहारण, राजेश दादरी ने आशीष गौतम का माला पहनाकर व पुष्प वर्षा से स्वागत किया ।  इस मौके पर आशीष गौतम ने बताया यह यात्रा 12 जनवरी 2023 से आरम्भ की गई थी और शपथ ली थी कि रोजाना दस किलोमीटर पदयात्रा निकालुगा आज 190 किलो मीटर कि यात्रा कर गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर नंगे पैरयात्रा का समापन किया है, न कि  नशे के खिलाफ मुहिम का । यह मुहिम हमारी जारी रहेगी।  आशीष गौतम ने कहा कि हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर जिले की युवा पीढ़ी अपने रास्ते से भटक गई है,या तो वे नशा बेच रहे हैं या स्वयं नशा कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। यह दोनों ही स्थितियां बेहद दुखद और चिंताजनक हैं। अपने रास्ते से भटकी युवा पीढ़ी को खेलों की तरफ मोडकर उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने व हनुमानगढ़ को नशामुक्त बनाने के लिए नागरिक सुरक्षा मंच की ओर से इलाके में जनजागरूकता अभियान चलाया जाता रहेगा पदयात्रा के दौरान हनुमानगढ़ सभी संस्थाओं का हमें लिखित में सर्म्थन मिला है उन्होने कहा सभी संस्थऐं नशे रूपी बुराई के खिलाफ लडऩे के लिये तैयार है और इन सभी के साथ मिलकर एक ऐतिहासिक जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। मंगत मितल ने गौतम को श्रीफल भेंट कर इस मुहिम में सफ़लता की कामना की ।