जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जालूपुरा थाने से 20 मीटर दूर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के खींवसर से विधायक नारायण बेनीवाल के आवास का ताला ताेड़कर नकदी, जेवर सहित लाखाें का सामान ले जाने की घटना सामने आई है। जिस सरकारी आवास में चाेरी हुई वह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कार्यालय बनाया हुआ है और इसमें उनके बड़े भाई हनुमान बेनीवाल भी रहते हैं। सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मामले पर डीजीपी उमेश मिश्रा से बात की इसके बाद पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए  20 घंटे के अंदर 3 नाबालिगों को पकड़ लिया। ये तीनों बिहार के रहने वाले हैं। चोरी से दो सेट चांदी के बर्तन, 2 घड़ी, सोने की अंगूठी, सोने की 4 चूड़ियां, पार्टी सिंबल की चांदी की बोतल, चांदी के 23 सिक्के, चांदी का मुकुट, 1.5 लाख रुपए नकदी, 5 कंबल, रजाई-गद्दे और कई दस्तावेज बरामद कर लिए गए हैं। आवास में काम करने वाले बाड़मेर के धोरीमन्ना निवासी ओम प्रकाश गोदारा ने रिपोर्ट देकर बताया कि बी-7 नंबर क्वार्टर में बेनीवाल व परिवार रहता है। गुरुवार रात 10 बजे सांसद की पत्नी व बच्चे गनमैन के साथ क्वार्टर पर पहुंचे तो ताले टूटे हुए थे। डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि चोर अलमारी में रखी सांसद की नई चप्पल और जूते पहनकर ले गए। अपने पुराने छोड़ गए। पुलिस ने टीम बनाकर 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें इन्हीं जूते-चप्पलों और कंबल के साथ चोर दिखाई दिए।तीनों बाल अपचारी शास्त्री नगर इलाके के नाहरी का नाका में रहते हैं। ये नशे के आदी हैं। खाली घर देखकर ये अंदर घुस गए थे।