करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
ग्राम पंचायत डाबरा क्षेत्रपाल क्रिकेट स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास पंचायत राज मंत्री  रमेश चंद्र मीणा ने शिरकत की । ग्राम वासियों ने डीजे के साथ में जबरदस्त स्वागत एवं साफा पहनाकर सत्कार किया। मंत्री ने खेल को बढ़ावा देते हुए कहा कि खेलों से गांव की छुपी प्रतिभा निकलती है और आज आप ग्रामीण स्तर पर खेल रहे हो आगे चलकर इनमें से योग खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे।
जिससे देश एवं राज्य का नाम होगा साथ ही मंत्री ने कहा कि खेलों से आदमी का स्वस्थ शरीर रहता है और लोगों को बीमार से दूर रखता है। खेल को खेल भावना से खेले। एक टीम हारती है तो दूसरी जीती है इसमें भेदभाव नहीं करें। हारने वाली टीम को निराश नहीं होना है उन्हें सवाब मिलता है कि आगे से हमें और कुछ अच्छे बेहतर तरीके से खेलना है इससे हारने वाली टीम हार नहीं समझे। इस प्रतियोगिता की विजेता कटकड़ टीम रही एवं उपविजेता महू कला गंगापुर सिटी रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री रमेश मीणा ने दोनों टीमों को धन्यवाद दिया एवं विजेता टीम को 51 हजार रूपये की राशि और शील्ड और उपविजेता टीम को 25 हजार रूपए एवं शील्ड दी गई। इस क्रिकेट प्रतियोगिता की मंत्री ने बहुत ही सराहना की एवं 5000 से अधिक दर्शक इस ग्राउंड में उपस्थित थे। ग्राम पंचायत डाबरा के खेल मैदान में अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के लिए स्टीमेट तैयार कर तुरंत प्रभाव से स्वीकृति दिलवाने के लिए आश्वस्त किया है।इस मौके पर ग्राम पंचायत डबरा के सरपंच परषोत्तम मीणा एवं ग्रामवासी पटेल एवं क्षेत्र से पधारे दर्शक मौजूद रहे।