करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो इसके लिये चिकित्सा विभाग के अधिकारी अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मे शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। संभागीय आयुक्त बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे राज्य सरकार की फलैग्शिप योजनाओं एवं अन्य विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए बोल रहे थे।उन्होने बैठक मे कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों मे आम लोगो को ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, अध्यापक सहित अन्य विभाग के कार्मिक ग्रामीण स्तर पर लोगो को जागरूक करें एवं अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने के लिये प्रेरित करें।उन्होने बैठक मे  निःशुल्क जांच व दवा योजना के तहत समय पर ऑनलाईन फीडिंग करने, ब्लॉक सीएमएचओं को योजना की समय समय पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मे कार्यालयों मे कार्यरत संविदा कार्मिकों, आशा सहयोगिनियों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को भी शतप्रतिशत पंजीयन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने बैठक मे इंदिरा रसोई योजना का जिला स्तरीय अधिकारियो द्वारा आकस्मिक निरीक्षण, गुणवत्ता जांचने सहित साफ सफाई व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे मे दिशा निर्देश दिये साथ ही इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अधिक से अधिक लोगो को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने समीक्षा बैठक मे राज्य सरकार द्वारा संचालित खाद्य सुरक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, हथलेवा योजना, सिलिकोसिस नीति, कृषि, उद्योग, मुख्यमंत्री युवा संबंल योजना, कालीबाई भील स्कूटी योजना, घर घर औषधि वितरण, मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना सहित जिला परिषद की ठोस तरल कचरा प्रबंधन एवं मनरेगा जैसी विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियो को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये।उन्होंने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों का समय सीमा मे निस्तारण करवाने, अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करवाने सहित राज्य सरकार की फलैग्शिप योजनाओं से आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित करने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन समय पर दिलवाने के निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारी को विभिन्न योजनाओं के तहत प्राप्त लक्ष्यों को समय सीमा मे पूर्ण करने, महिला एवं बाल विकास के तहत आंगनबाडी केन्द्रों पर नियमित पोषाहार वितरण की मॉनिटरिंग करने व गुणवत्ता का ध्यान रखने, पीएचईडी के अधिकारी को पेयजल की समुचित व्यवस्था करवाने, जल जीवन के तहत चल रहे कार्यों को समय पर पूर्ण करने, राजीविका के तहत समूहो का गठन करने, स्वयं सहायता समूहों का बैंक से समन्वय करते हुए खाते खुलवाने सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओ मे लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश भी दिये। बैठक मे जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जिले मे संचालित विभिन्न योजनाओं की बिन्दुवार जानकारी दी एवं शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने एवं आमजन को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करवाने का भी आश्वासन भी दिया। बैठक मे अति. जिला कलेक्टर मुरलीधर प्रतिहार, उपवन संरक्षक डॉ रामानन्द भांकर,अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मीना, अधीक्षण अभियंता विद्युत आरसी शर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित कृषि, शिक्षा, श्रम, रोजगार, पशुपालन, उद्योग सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता मे जनसुनवाई आयोजित।
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता मे बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान परिवादियो के द्वारा भुगतान दिलवाने, चिटफंड कम्पनियो के खिलाफ कार्यवाही करने सहित अन्य परिवाद दर्ज किये गये जिस पर संभागीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र ही निस्तारण करने के निर्देश दिये।