अलवर ब्यूरो रिपोर्ट।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि खेलों से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास के साथ आपसी सौहार्द को भी बल मिलता है। जूली अलवर जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवखेडा में आयोजित 66वीं राज्य स्तरीय विद्यालयी 14 वर्षीय छात्र-छात्रा कुश्ती प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाड़ियों एवं आमजन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेला जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों के हित में निरन्तर कार्य कर रही है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामीण ओलम्पिक आयोजित करवाए गये। जिसमें प्रदेशभर के हर वर्ग के लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में बालकों की 33 एवं बालिकाओं की 32 टीमों के 540 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी एवं आमजन मौजूद थे।