बीकानेर ब्यूरो रिपोर्ट।
कौशल एवं उद्यमिता विकास विभाग की ओर से बीकानेर में दो दिवसीय जॉब फेयर के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बीकानेर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर सामाजिक सुरक्षा गारंटी योजना के साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई उड़ान योजना, चिरंजीवी योजना और ओल्ड पेंशन योजना को पूरे देश में लागू करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार योजनाओं की समीक्षा करते हुए पूरे देश में इसे लागू करे क्योंकि राजस्थान पूरे देश में पहला ऐसा राज्य है जिसने इन योजनाओं को मॉडल के रूप में लागू किया है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उड़ान योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्कीम के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को कई तरह की दिक्कत आती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकारों की जिम्मेदारी है कि वह सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दे। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद इन योजनाओं में राज्य की भागीदारी सुनिश्चित कर दे लेकिन इनको पूरे देश में लागू करे ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। सरकार की ओर से बड़ी संख्या में नौकरियों के अवसर दिए जाने और निजी क्षेत्रों को लेकर जॉब फेयर के आयोजन के बावजूद बेरोजगारों की ओर से आंदोलन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी दर बहुत अधिक हो गई है। इसीलिए इस तरह के एवेन्यू हमें खोलने पड़े हैं और आगे भी जब हम इस तरह के रास्तों की ओर बढ़ेंगे तभी लोगों के लिए अवसर बढ़ेंगे नहीं तो इस तरह के विरोध देखने को मिलते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि इस यात्रा को पूरे देश में समर्थन मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा से राहुल गांधी का सीधा संदेश बेरोजगारी को खत्म करने, महंगाई खत्म करने और हिंसा के वातावरण को खत्म करने का है और यही हमारा मुख्य उद्देश्य है। गुजरात चुनाव में राहुल गांधी की यात्रा से लाभ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सवाल फायदा और नुकसान का नहीं है। राहुल गांधी के इन तीनों संदेशों को देश की जनता ने पकड़ लिया है। क्योंकि जहां हिंसा और आपसी कटुता का माहौल होता है वहां विकास रुक जाता है, चाहे वह देश हो या प्रदेश हो।