करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली में मंगलवार को स्कूल से पढ़कर घर लौट रहे 12वीं कक्षा के छात्र द्वारा अंजनी माता मंदिर पर शराब पी रहे युवक-युवतियों को टोकने पर युवक को गोली मारने के मामले पर आक्रोशित परिजनों और लोगों ने बुधवार को करौली हिंडौन रोड पर जाम लगा दिया फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग रखी। मांग पूरी नहीं होने पर 7 दिन बाद दोबारा से आंदोलन करने की चेतावनी दी। दरअसल मंगलवार को 12 कक्षा का छात्र योगेश पुत्र गोविंद राजपूत निवासी बिरवास स्कूल से पढ़कर अपने घर जा रहा था। तभी उसको अंजनी माता मंदिर के पास चार युवक और दो युवतियां शराब पीते हुए नजर आए तो युवक योगेश ने उनको शराब पीने से मना किया। इससे खफा युवकों ने योगेश से गाली गलौज करते हुए उसकी पीठ पर गोली मार दी। जिसके बाद छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में गंभीर हालत के चलते उसे जयपुर रैफर कर दिया गया। जिसके बाद बुधवार को आक्रोशित परिजनों और लोगों ने करौली हिंडौन सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने पर करौली डीएसपी दीपक गर्ग और कोतवाली थाना अधिकारी उदयभान सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइस करते हुए शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का अश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया। फिर उसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी नारायण टोंगस को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग रखी। मांची सरपंच प्रकाश मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग रखी गई है। सरपंच ने बताया कि एसपी से अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने की भी मांग रखी गई है। इस पर एसपी ने चौकी की जमीन के लिए ग्राम पंचायत द्वारा पट्टा स्वीकृत करने की बात कही। इस पर ग्राम पंचायत द्वारा अस्थाई पुलिस चौकी के लिए पट्टा जारी करवा दिया जाएगा। साथ ही मंदिर परिसर के समीप सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए जाएंगे। इस दौरान सरपंच प्रकाश मीणा ने पीड़ित परिजनों को 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि भी सौंपी। इस दौरान एडवोकेट उधोंसिंह, जयेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच महेश सिंह जादौन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।