पाली-मनोज शर्मा।
पाली जिले की जैतारण पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस  गिरोह ने पाली, नागौर एवं  जोधपुर ग्रामीण के विभिन्न थाना क्षेत्र में वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों से चोरी की कुल 11 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। एसपी  डॉ  गंगनदीप सिंगला ने बताया कि वर्तमान में जिले में लगातार हो रही वाहन चोरी, नकबजनी, लूट, डकैती जैसी गंभीर वारदातों के खुलासे के लिए  बुगलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली सुखाराम विश्नोई वृताधिकारी वृत जैतारण के निकटतम सुपरविजन में दिनेश कुमावत नि० पु० थानाधिकारी पुलिस थाना जैतारण के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा अथक प्रयास कर दुपहिया वाहन चोर गैंग के दो मुलजिमान को गिरफतार किया गया और उनके कब्जे से 11 मोटरसाइकिल बरामद की गई। उक्त दुपहिया वाहन चोर गैंग को सरसब्ज़ करने में दिलीप कानि. पुलिस थाना जैतारण जिला पाली की सराहनीय भूमिका रही।
नशेबाजी के लिए देते थे चोरी को अंजाम।
ये आरोपी भीड़ भाड़ एवं सूनसान जगह पर खड़ी मोटरसाईकिल की पहले रैकी कर मौका पाकर मास्टर चाबी से मोटरसाईकिल का लॉक तोडकर चोरी कर जाते थे। एवं बाद में सस्ते दामो पर बेच कर अपने पैसो से अपने ऐशो आराम एवं नशा आदि करते थे।