सवाई माधोपुर-हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क को आज पर्यटकों के पार्क भ्रमण के लिए खोल दिया गया है। तीन महीने से बरसात काल के दौरान रणथंभौर नेशनल पार्क को बंद रखा गया था। उसके बाद आज विधिवत रूप से पार्क को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। अल सुबह रणथंभौर नेशनल पार्क के मुख्य द्वार गणेश धाम पर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ,एसपी सुनील बिश्नोई रणथंभौर नेशनल पार्क के मुख्य वन संरक्षक सेडू राम यादव ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटक वाहनों को रणथंभौर नेशनल पार्क भ्रमण के लिए रवाना किया। इससे पूर्व देशी तथा विदेशी सैलानियों का भारतीय परंपरा के अनुसार माला साफा पहनाकर तथा तिलक लगाकर स्वागत किया। वन विभाग द्वारा स्वागत सत्कार किए जाने से पर्यटक भी खासे अभिभूत नजर आए ।नेशनल पार्क की ओपनिंग के साथ ही आज से नवीन पर्यटन सत्र का भी शुभारंभ किया गया है। आज से 7 दिवस तक वन विभाग द्वारा वन्य जीव संरक्षण के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। नेशनल पार्क भ्रमण की आज पहली ही पारी में पार्क की क्षमता के अनुसार भेजे जाने वाले सभी 80 वाहन पूरी तरह से फुल नजर आए। पर्यटकों में भी पार्क भ्रमण को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।