चितौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
राजस्थान आयुष नर्सेज संयुक्त संघ के तत्वावधान में आयुर्वेदिक नर्सिंग कर्मियों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसके बारे में जानकारी देते हुए राजस्थान आयुष नर्सेज संयुक्त संघ के जिला संयोजक अनिल सिसोदिया ने बताया कि पूरे प्रदेश में आयुष नर्सेज विगत कई वर्षों से अपनी 9 सूत्रीय मांगों जिसमें आयुष नर्सेज को एलोपैथिक नर्सेज के समक्ष वेतन भत्ते प्रदान करना, आयुष नर्सेज का कैडर रिव्यू कर पदोन्नति के अवसर उपलब्ध करवाना, आयुष नर्सेज का पद नाम परिवर्तन केंद्र के आयुष नर्सिंग अधिकारियों और सीनियर आयुष नर्सिंग अधिकारियों के बराबर किए जाने, आयुष ग्रामीण नर्सेज कैडर को मुख्य कैडर में मर्ज करने या ग्रामीण कैडर के नियम अनुसार पदोन्नति के पद सृजित करने, होम्योपैथी और यूनानी  को भी आयुर्वेद नर्सेज के समकक्ष ₹300 मासिक विशेष वेतन का लाभ दिए जाने सहित कई अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। जिसके बारे में संघ के उच्च अधिकारियों की ओर से कई बार सरकार को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, वहीं उन्होंने बताया कि इसी को लेकर आज राजस्थान आयुष नर्सेज संयुक्त संघ की ओर से प्रदेश के समस्त जिलों में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार शीघ्रता से आयुष नर्सेज की मांगों पर विचार करें अन्यथा आयुष नर्सेज को मजबूर होकर प्रदेश व्यापी हड़ताल की राह पर अग्रसर होना पड़ेगा। इस अवसर पर जिला संयोजक अनिल सिसोदिया, कृष्ण चंद्र शर्मा, रामचंद्र आमेटा,गोविंद धाकड़, गणेश मीणा , सीमा श्रीवास्तव, रेखा सालवी, सपना गंधर्व, खुशहाली पटवा,अनीता कुंवर, राज कुमार पुष्करणा, कृष्णकांत, भेरूलाल, मंजू मीणा, सुमन चौबीसा सहित अन्य नर्सिंग कर्मी भी मौजूद रहे।