श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
श्रीगंगानगर जिला भाजपा ने जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा । पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया । पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में सीओ सिटी अरविंद बेरड़ को ज्ञापन सौंपते हुए जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार दुर्भावना रखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है जो असहनीय है। उन्होंने कहा कि श्रीगंगानगर जिला भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के शोषण को किसी भी हालत में सहन नहीं करेगी और अगर पुलिस प्रशासन का यही रवैया रहा तो भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के पक्ष में कांग्रेस सरकार और पुलिस प्रशासन की ईट से ईट बजा देगी । तरड़ ने आरोप लगाया की पुलिस सादुलशहर के विधायक और कांग्रेस सरकार के एजेंट की तरह काम कर रही है जो लोकतंत्र में सही नहीं है । उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता पूर्णतया अनुशासित है और हमें कानून का सहयोग करने में कोई दिक्कत नहीं है परंतु जिस प्रकार से सादुलशहर की पुलिस भाजपा के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सहू को प्रताड़ित कर रही है उसे हम किसी भी हालत में सहन नहीं करेंगे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया कि पिछले दिनों सादुलशहर पुलिस ने सादुलशहर भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सहू के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब नरेंद्र सहू को गिरफ्तारी देने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है । इसी प्रकार विजयनगर में भी राजनीतिक दुर्भावना से भाजयुमो जिलाध्यक्ष अवी सिंह दानेवालिया के खिलाफ भी पुलिस ने झूठा मुकदमा दर्ज किया है। जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने पुलिस को चेताया कि पुलिस सरकार के एजेंट की तरह काम करना बंद करें वरना इसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे । सीओ सिटी अरविंद बेरड़ ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया जिला महामंत्री अविनाश डाबी मोची सरदूल सिंह कंग प्रदीप धेरड़ एडवोकेट पूर्व विधायक राजेंद्र भादू भाजपा नेता प्रदीप खीचड़ जिला मंत्री अंजू सैनी जिला उपाध्यक्ष श्याम धारीवाल मौर्चा जिलाध्यक्ष मनभीर सिंह रंधावा ईश्वजीत दानेवालिया चेष्टा सरदाना शिवभगवान जोगपाल डॉ बृजमोहन सहारण हनुमान भार्गव भंवर राईका श्रीचंद चौधरी डॉ दर्शन आहूजा काजल छाबड़ा चांदनी शर्मा कश्मीरी धमीजा राजीव शर्मा  अमन सहारण साकेत जाखड़ बलविंद्र सिंह मंग्गो चंद्रशेखर गौड़ सुशील अरोड़ा शारदा देवी सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।