बारां-हंसपाल यादव।
जिला प्रमुुख उर्मिला जैन भाया द्वारा 2 अक्टूबर के अवसर पर ग्राम पंचायत बड़ां में आयोजित ग्रामसभा की कार्यवाही में भाग लिया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने कहा कि स्वास्थ्य खर्च की चिन्ता को दूर करने मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा संचालित चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हर वर्ग के लिये वरदान साबित हो रही है।चिंरजीवी स्वास्थ्य योजना में बीपीएल, खाद्य सुरक्षा,  संविदा, मनरेगा, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का राजकीय एवं प्राइवेट चिकित्सालयों में गंभीर से गंभीर बीमारियों के केश लेस उपचार के साथ-साथ 10 लाख रूपए तक का दुर्घटना बीमा कवर भी मिलता है।भाया ने बताया कि ऐसे परिवार जो इस योजनान्तर्गत नही आते है उनसे भी मात्र 850 रुपये देकर चिरजीवी स्वास्थ बीमा योजना से जुड़कर दस लाख तक के उपचार लाभ से की गई।इस अवसर पर जिले के प्रत्येक परिवार को इस योजना के लाभ के बारे मे बताने के साथ-साथ इस योजना मे पंजीयन से वंचित परिवारो को जोडने हेतु जिला प्रमुख की पहल पर आशा वर्कर द्वारा घर-घर दस्तक अभियान का शुभारभ तथा पोस्टर का विमोचन किया गया जिसके अन्तर्गत आशाएं घर-घर जाकर लोगो को योजना से जोडने एवं इसके फायदे के बारे मे अवगत करवायेगी। इस अभियान का नेतृत्व जिला आशा कार्डीनेटर धर्मेन्द्र निर्विकार करेगे। जिला प्रमुख की प्रेरणा से तत्काल दस व्यक्तियो द्वारा इस योजना मे पंजीकरण करवाने वाले परिवारो को चिरंजीवी पालिसी जिला प्रमुख द्वारा दी गई। इस अवसर सरपंच गीताबाई, सरपंच पति बाबूलाल किराड,ग्राम विकास अधिकारी, आशा, आंगनबाडी वर्कर, एएनएम, सीएचओ, दिलीप सेन, राजेन्द्र सुमन, पुरूषोत्तम सुमन, हंसराज मीणा, चन्द्रमोहन मीणा, सहकारी अध्यक्ष रामकिषन, नरेन्द्र मेहता, लक्ष्मणलाल बैरागी, पुरूषोत्तम जाट, चंदालाल जाट, भंवरलाल गौड, भंवरलाल राठी, जुगलकिषोर राठौर, गिरधारी पुजारी, सोनू गौड, विजय चौधरी, लालचंद राव आदि भी उपस्थित रहे।