जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ के परबतसर विधानसभा में जाकर भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा करने पर कांग्रेस विधायक रामनिवास गावड़िया ने नाराजगी जताई है। इसके साथ ही कई दिनों से शांत चल रही राजस्थान कांग्रेस की राजनीति में इस बयानबाजी के बाद एक बार फिर तकरार शुरु हो गई है। ऐसे में गोविंद सिंह डोटासरा ने राठौड़ और गावड़िया को चेतावनी दी है। सचिन पायलट समर्थक विधायक रामनिवास गावड़िया ने धर्मेंद्र राठौड़ को जूते चप्पल उठाकर आरटीडीसी चेयरमैन बनने का आरोप लगाया है। वहीं आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर ने साल 2020 में हुई राजनीतिक उठापटक में रामनिवास गावड़िया के सरकार गिराने के षड्यंत्र में शामिल होने वाला विधायक बताया। दोनों कांग्रेस के नेताओं की ओर से एक दूसरे पर की जा रही बयानबाजी पर राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दोनों ही नेताओं को चेतावनी दी है। डोटासरा ने दोनों नेताओं को न केवल चेतावनी दी बल्कि यहां तक कह दिया की कांग्रेस के हर नेता को मर्यादा में रहकर काम करना चाहिए और किसी को अधिकार नहीं है कि वह पार्टी को कमजोर करे। डोटासरा ने दोनों नेताओं को याद दिलाया की एआईसीसी के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल की ओर से कांग्रेस नेताओं को एडवाइजरी जारी हुई है और इसके बावजूद जो भी नेता बयानबाजी कर रहा है वह उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं को मर्यादा में रहकर वही काम करने चाहिए जो कांग्रेस की रीति नीति और उसके संस्कार रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि जो नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं उस पर कांग्रेस आलाकमान की नजर है।