करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जल जीवन मिशन के डायरेक्टर एवं पीएचईडी के संयुक्त सचिव अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि जिले मे जल जीवन के तहत स्वीकृत कार्यो को समय सीमा मे पूर्ण करते हुए मिशन के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें जिससे कि आमजन को समय पर राज्य सरकार की मंशा के अुनसार पेयजल उपलब्ध हो सके।मिशन निदेशक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए जल जीवन मिशन के कार्यो को पूर्ण करें एवं कार्यो मे गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश भी दिये। 
उन्होने कहा कि मिशन के अंतर्गत पेयजल की लाईन विछाते समय यह ध्यान रखा जाये कि सडक को तोडते समय कार्य पूर्ण होने पर सडक की समय सीमा मे मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें इस संबंध मे संबंधित अधिकारी कार्य की मॉनिटरिंग करें एवं संबंधित ठेकेदार को पाबंद भी करने के निर्देश दिये। उन्होने जल जीवन मिशन के संबंध मे ग्रामीण क्षेत्र मे आमजन को जागरूक करने एवं ग्रामीणों के द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली निर्धारित राशि के संबंध मे जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेते हुए एवं प्रेरित करते हुए राशि भी जमा करवाये एवं बकाया कार्यो को समय पर पूर्ण करवायें। जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मिशन के अंतर्गत बकाया कार्यो को समय सीमा मे पूर्ण करने का आश्वासन दिलवाया एवं योजना के बारे मे लोगो को जागरूक करने की भी बात कही। बैठक मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, डीएफओ रामानन्द भाकर, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता, सीएमएचओं डॉ दिनेश चंद मीना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना, विकास अधिकारी करौली अनीता मीना, टोडाभीम रश्मि मीना सहित पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।