करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि  गांधी सप्ताह 2 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है जो कि 8 अक्टूबर तक चलाया जाएगा जिसके तहत 4 अक्टूबर को यानी की आज जिला मुख्यालय पर महाविद्यालय स्तर पर गांधी दर्शन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि समाज कल्याण सप्ताह समारोह 1 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुका है जो कि 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समाज कल्याण सप्ताह समारोह के तहत 4 अक्टूबर को बाल दिवस के तहत प्रातः 11 बजे जिले मे संचालित राजकीय एवं गैर राजकीय बालगृह एवं जिले के समस्त आंगनबाडी केन्द्र मे निराश्रित बालकों, कमजोर वर्ग एवं कच्ची बस्तियों के बच्चों को चिकित्सा विभाग की सहायता से रोग निरोधक टीके एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्य निराश्रित बालगृहों एवं समाज सुधार के साथ साथ खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया जायेगा।