जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान पुलिस की इंटेलिजेंस टीम ने जासूसी के आरोप में दिल्ली के सेना भवन में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी सहायक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोप है कि हनीट्रैप के प्रलोभन में आकर आरोपी युवक सेना से जुड़ी जानकारियां सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी महिला एजेंट को भेज रहा था। इंटेलीजेंस के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि पाक एजेंसियों द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों की सीआईडी इंटेलीजेंस राजस्थान द्वारा निगरानी रखी जाती है। इसी दौरान जानकारी में आया कि राजस्थान के करौली जिले के उपखंड सपोटरा का मूलनिवासी रवि प्रकाश मीणा सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया हैंडलस के निरन्तर सम्पर्क में है। और
दिल्ली के सेना भवन में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी सहायक कर्मचारी रवि प्रकाश मीणा हनीट्रैप के प्रलोभन में आकर सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेंट को सेना से जुड़ी सूचनाएं शेयर कर रहा है। रवि प्रकाश मीणा की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर सीआईडी इंटेलीजेंस और मिलिट्री इंटेलीजेंस ने संयुक्त रूप से पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि 31 वर्षीय रवि 2015 से एमटीएस पद पर भर्ती होने के बाद से दिल्ली के सेना भवन में कार्यरत है। वो पिछले काफी समय से वाटस्एप एवं फेसबुक के जरिये पाकिस्तानी महिला एजेंट के संपर्क में है। पूछताछ में उसने बताया कि पाकिस्तानी महिला एजेंट ने स्वयं को अंजली तिवारी निवासी पश्चिम बंगाल बताते हुए कहा कि वह भी आर्मी में कार्यरत है। पाकिस्तानी महिला ने हनीट्रैप व धनराशि का प्रलोभन देकर सेना से जुड़े दस्तावेजों की मांग की तो वह उसके झांसे में फंस गया और गोपनीय दस्तावेज सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेंट को भेज दिए। इसके बदले में उसके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर किए गए थे। इंटेलीजेंस की टीम ने आरोपी युवक के विरुद्ध जासूसी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंटेलीजेंस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आरोपी ने क्या-क्या जानकारी लीक की है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी युवक से सीआईडी इंटेलीजेंस और मिलिट्री इंटेलीजेंस पूछताछ कर रही हैं।