कोटा-हंसपाल यादव।
नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण की ओर से रानपुर स्थित देवनारायण योजना में आयोजित की जा रही रामलीला लोगों को खासी पसंद आ रही है। यहाँ ठेठ देशी अंदाज में स्थानीय कलाकारों के द्वारा ही रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। आज श्रीराम के वन गमन के प्रसंग का मंचन किया गया। इस दौरान उपमहापौर पवन मीणा ने आरती कर रामलीला का शुभारंभ किया। इसके बाद कलाकारों ने निषाद राज से मिलन और केवट संवाद के प्रसंगों का मंचन किया। इस दौरान कलाकार मंडली बनाकर देशी अंदाज में चौपाइयां गाते हैं। नए अंदाज में पेश इस रामलीला को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। कोटा दक्षिण के महापौर पवन मीणा ने बताया कि मंत्री शांति कुमार धारीवाल के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के तहत बसी इस कॉलोनी में ढाई हजार परिवार रहते हैं। जहां लोगों के लिए पहली बार रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। यहां होने वाले आयोजनों से पशु मेला की कमी को कुछ हद तक दूर किया जा रहा है। 

होगा रावण दहन।
मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा ने बताया कि देवनारायण योजना रानपुर में पहली बार रावण दहन भी निगम के सहयोग से कराया जा रहा है। इसके लिए 25 फीट रावण का पुतला और 20 फीट कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले तैयार कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को देवनारायण योजना में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।