बूंदी ब्यूरो रिपोर्ट।
युवा मामले, खेल तथा सूचना एवं जनसंपर्क राज्यमंत्री अशोक चांदना बूंदी जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान  चांदना ने विभिन्न कार्यक्रमों के शिरकत की। राज्यमंत्री चांदना ने जिले के टहला गांव में आयोजित कार्यक्रम में आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिण्डोली-नैनवां के हर क्षेत्र में बडी तादाद में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, इनका लाभ आने वाले समय में क्षेत्रवासियों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज के युग में हर वर्ग को आरक्षण की सुविधा मिल रही है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए शिक्षा की महत्ती जरूरत है। इसको दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में शिक्षा के उचित प्रबंध किए गए हैं। इससे गरीब के बच्चे भी उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हिण्डोली में आज पांच कॉलेजों के कार्य शुरू हो चुके हैं। शिक्षा के बेहतर प्रबंधों का लाभ क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा। राज्यमंत्री ने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हिण्डोली में कृषि मण्डी की स्थापना की गई है। इसका किसानों को लाभ मिल रहा है और किसानों को उनकी उपज का आसानी से दाम मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हिण्डोली-नैनवां ऐसा क्षेत्र है, जहां किसानों को सर्दी के मौसम में फसल के लिए दिन में बिजली मिल रही है। बिजली आपूर्ति की बेहतर सुविधा से क्षेत्र की पंचायतों में धान की फसल होने लगी है। चांदना ने कहा कि आने वाले समय में चम्बल पेयजल परियोजनाओं के माध्यम से हर घर में नल कनेक्शन करवाकर पानी पहुंचाने का काम तेजी से करवाया जा रहा है। क्षेत्र में 150 करोड़ के बांध और एनीकट के कार्य प्रगति पर है, इससे  आने वाले कई वर्षों तक कुओं का जल स्तर कम नहीं होगा। खेल राज्यमंत्री ने टहला गांव में दादी बा मंदिर प्रांगण की चार दीवारी निर्माण के लिए स्वयं की ओर से आर्थिक सहायता देने तथा स्कूल में कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की घोषणा की।उन्होंने हिण्डोली में आयोजित रैगर समाज के कार्यक्रम में विकास कार्यों के लिए 5 लाख रूपए की घोषणा की। राज्यमंत्री ने गुढासदावर्तियां में मेले तथा बड़ी पडाप में चामुण्डा माता मेले में शिरकत की। चांदना देई एवं तालेडा में पारिवारिक समारोह में भी शामिल हुए।