चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से कश्मीर से कन्याकुमारी तक अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा आज चित्तौड़गढ़ पहुंची, जहां पर सांसद सीपी जोशी सहित कई भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया। इसके बारे में जानकारी देते हुए अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा का नेतृत्व कर रही सोनी चौरसिया ने बताया कि हम गौरवान्वित और धन्य है कि हमने भारत जैसी पावन धरा पर जन्म लिया है। इसी भावना से ओतप्रोत हमारे सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर वाराणसी रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के राजेश डोगरा की प्रेरणा से रोलर स्केटिंग स्कूल वाराणसी की नारी शक्ति द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को लेकर अतुल्य रोलर स्केटिंग के माध्यम से एक साहसिक और रोमांचकारी यात्रा 27 सितंबर को श्रीनगर के लाल चौक से प्रारंभ हुई। जोकि लगभग 5 हजार किलोमीटर की यात्रा तय करके कन्याकुमारी पहुंचेगी। जिसमें 13 राज्य 100 शहर और करीब 10 हजार गांव व कस्बे के बीच से गुजर कर धार्मिक ऐतिहासिक धरोहर पर्यटक स्थलों का भ्रमण व प्रचार प्रसार करते हुए 10 हजार पौधारोपण कर पर्यावरण एवं कुपोषण मुक्त भारत के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम यह मातृशक्ति कर रही है। इसके बारे में जानकारी देते हुए सांसद सीपी जोशी ने बताया कि आज अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा चित्तौड़गढ़ पहुंची है। जहां पर भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया है। उन्होंने बताया कि यह उस पावन क्षेत्र के रहने वाले हैं जहां से  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद चुन कर देश का नेतृत्व कर रहे हैं और पूरे विश्व में भारत की अलग पहचान बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस उद्देश्य को लेकर यह यात्रा निकाली जा रही है वह भी अपने आप में अलग ही पहचान रखती है। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से यह यात्रा निकाली जा रही है जोकि मातृशक्ति की दृढ़ इच्छाशक्ति को दर्शाती है। इस अवसर पर हर्षवर्धन सिंह रुद, सरपंच श्याम लाल शर्मा, लोकेश त्रिपाठी, कमलेश आमेरिया,  सागर सोनी, राजन माली सहित कई भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।