श्रीगंगानगर-राकेश मितवा।
विशेष योग्यजन आयोग के राज्य आयुक्त (राज्यमंत्री दर्जा) उमाशंकर शर्मा (अधिवक्ता) ने शुक्रवार को हनुमानगढ़ रोड स्थित अंध विद्यालय परिसर में ‘‘विशेष योग्जयन आयुक्त आपके द्वार-मिशन तहसील 392‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। कार्यक्रम में  शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में विशेष योग्यजनों की समस्याओं के निराकरण के प्रयास भी राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ही मिशन तहसील 392 कार्यक्रम राज्य की सभी तहसीलों में जारी है। इसका उद्देश्य है कि मौके पर पहुंचकर विशेष योग्यजनों की समस्याओं को समझा जाए और उनके निराकरण के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास किए जाएं। अंध विद्यालय परिसर में पहुंचे सभी विशेष योग्य जनों से व्यक्तिगत रूप से मिलने के साथ-साथ शर्मा ने उनकी समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को उन समस्याओं के निराकरण के निर्देश भी दिए। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विशेष योग्यजनों में ट्राई साईकिल और व्हीलचेयर भी वितरित किये गये। इस दौरान पुरानी आबादी निवासी वीरपाल सिंह ने आर्थिक सहायता राशि बढ़ाने, वार्ड नम्बर 11 निवासी प्रिया ने रोडवेज यात्रा पास बनवाने, रमेश कुमार, गोविंद और सुमन ने स्कूटी दिलवाने, गुरमेल सिंह ने हियरिंग मशीन, राजेन्द्र कुमार ने ई-रिक्शा, मंजीत कौर ने ट्राईसाईकिल, भादरराम और राजेश दुहारिया ने पेंशन सहायता राशि दिलाने की मांग की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक  सुरेन्द्र पूनिया ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान आयुक्त शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को विशेष योग्यजनों के लिए प्रमाण पत्र और जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को स्वरोजगार संबंधी प्रकरणों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर गंगानगर विधायक राजकुमार गौड़ के प्रतिनिधि  विकास गौड़, एसडीएम मनोज कुमार मीणा, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक हरीश मित्तल, गंगानगर बीडीओ जितेंद्र खुराना आदि मौजूद रहे।