चित्तौड़गढ़-गोपाल चतुर्वेदी।
चित्तौडग़ढ़ में संचालित सहकारिता क्षेत्र के बैंक अर्बन को ऑपरेटिव बैंक द्वारा देश में बनने वाली सहकारिता नीति को लेकर एक बड़ी पहल की जा रही है। नई नीति को लेकर सुझाव आमंत्रित करने और मंच साझा करने के उद्देश्य से चित्तौड़गढ़ समिट ऑन को-ऑपरेटिव एंड बैंकिंग का आगामी अक्टूबर माह की 7 तारीख को आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर अर्बन को ऑपरेटिव बैंक द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बैंक के अध्यक्ष डॉक्टर आई एम सेठिया ने कहा कि चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाली इस समिट में भारतीय रिजर्व बैंक के निदेशक सतीश मराठे, सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संजय पाचपोर सहित कॉपरेटिव क्षेत्र की राष्ट्रीय संस्था नेफकब के अध्यक्ष ज्योतिंद्र मेहता और रेफकब द्वारा संबोधन दिया जाएगा। आत्मनिर्भर भारत मे सहकारिता की भूमिका विषय पर आयोजित होने वाली इस समिट में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे इस बात का प्रयास किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी शामिल होंगे। इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। पत्रकार वार्ता के दौरान अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य और प्रबंध निदेशक वंदना वजीरानी मौजूद रहे।