हनुमानगढ़-विश्वास कुमार।
संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के. पवन के निर्देशानुसार जिले के सभी राजकीय कार्यालय परिसरों में बुधवार को अभियान के रूप में खेजड़ी का पौधरोपण किया जाएगा। एडीएम प्रतिभा देवठिया ने बताया कि अभियान की शुरूआत बुधवार को जिला कलक्टर नथमल डिडेल जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सांख्यिकी कार्यालय के बाहर सुबह 8 बजे खेजड़ी पौधारोपण कर करेंगे। इसके बाद जिला कलक्टर जंक्शन मुख्यालय पर ही स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय तथा विश्राम गृह में भी पौधारोपण करेंगे। देवठिया ने बताया कि सरकारी कार्यालय परिसरों में खेजड़ी पौधारोपण के लिए जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में खेजड़ी पौधारोपण के लिए निर्देश दिए है। एडीएम ने बताया कि इस कार्य के लिए जिले के उपवन संरक्षक करण सिंह काजला को नोडल अधिकारी बनाया गया है।