कोटा-हंसपाल यादव।
क्षत्रीय कलाल संस्थान (सभा) कोटा डांडिया महोत्सव 2022 का आगाज किया गया। जिसके तहत एआरएन ग्रुप राधिका रिसोर्ट थैकडा रोड पर तीन दिनों तक डांडिया की मधुर सुर ताल के साथ जबरदस्त डांडिया महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 30 सितंबर को रात्रि को डांडिया महोत्सव का आगाज हुआ जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। समाज के अध्यक्ष राहुल पारेता ने बताया कि समाज की महिलाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए सामाजिक व धार्मिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने का यह एक उत्कृष्ट प्रयास है।
पारेता ने कहा कि माता रानी की महाआरती, विशेष पूजा अर्चना के साथ डांडिया महोत्सव का आगाज किया गया है। जिसमें कलाल समाज के सभी सदस्य जहां एक और माता का गुणगान कर रहे हैं। वहीं दूसरी और डांडिया महोत्सव के रूप में डांडिया खडका रहे हैं। इस अवसर पर माहौल देखने योग्य है। जहां नवयुवक पारंपरिक परिवेश में डांडिया खड़का रहते हैं, वही बच्चे भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने भी डांडिया का आनंद लिया। देर रात तक चले कार्यक्रम में समाज के लोगों ने भरपूर आनंद लिया। सयोजक राजकुमार कलवार ने बताया कि डांडिया के आयोजन से पूर्व तीन दिनों तक तैयारियां की गई जिसमें समाज की महिला मंडल का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में हरीश पारेता महामंत्री, नरेश तलाईचा कोषाध्यक्ष, प्रकाश पिंटू सुवालका, उप मंत्री, आनंद मेवाड़ा भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही विक्रम मेवाड़ा जगदीश मेवाड़ा किशन गोपाल पारेता बद्रीलाल पारेता पवन माहूर अनिल पारेता युवराज सुवालका चेतराम मेवाड़ा ओमप्रकाश पारेता ने भी डांडिया महोत्सव के दौरान अपना संपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर महेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, पूर्व आईएएस राकेश कुमार जायसवाल, सत्येंद्र जायसवाल एसबीआई मैनेजर एवं डॉक्टर जगदीश सोनी सीएमएचओ कोटा मोहनीश राजा राहुल मीणा सहित कई लोग उपस्थित रहे।