जैसलमेर-मनीष व्यास।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने कार्मिक विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा इण्डोर स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसय सप्तम राजस्थान राज्य अन्तर जिला सेवा बास्केटबॉल और षष्ठम राजस्थान अन्तर जिला सिविल सेवा बॉलीवाल प्रतियोगता का शुभारम्भ किया।उन्होंने सभी खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने की बधाई दी और खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। 
जिला कलक्टर ने कहा कि यह जैसलमेर के लिए गौरव की बात है कि यहां इन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। जिला कलक्टर ने कहा कि खिलाड़ियों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से खेलों के प्रति रूचि बनी रहती है और खेलों के माध्यम से हमारा मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहता है। इससे पूर्व इन खेलों की प्रभारी व नगर विकास न्यास जैसलमेर की सचिव सुनीता चौधरी ने इन खेलों की प्रस्तावना रखी। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं का ब्यौरा रखा। इसके साथ ही उन्होंने इन प्रतियोगिताओं के बारें में विस्तृत प्रतिवेदन प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल की वजह से 2 वर्ष तक इन प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो पाया, जिसके बाद अब इन प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है। जिला प्रशासन की ओर से उन्होंने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया।जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 28 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। इसमें बास्केटबॉल में 24 टीमें खेल रही है,  जिसमें 315 खिलाड़ी हैं और वॉलीबॉल में 25 टीमें भाग ले रही है। जिनमें  318 खिलाड़ी शामिल है। इस तरह इन दोनों प्रतियोगिताओं में 633 खिलाडी भाग ले रहे है। शुक्रवार को इस प्रतियोगिता में ग्रुपों में मैच खेले जाएगें और शनिवार को  दोनों प्रतियोगिताओं के क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। इससे पूर्व महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल को सभी टीमों के खिलाड़ियों द्वारा मार्च मास्ट की सलामी दी गई। अंजना मेघवाल और बीसूका अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने प्रतियोगिताओं में भाग ले रही सभी टीमों के कप्तानों का जैसलमेरी साफा पहनाकर स्वागत किया। महेंद्र खत्री नायब तहसीलदार ने सभी खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई इससे पूर्व यहां रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का समापन रविवार को होगा। कार्यक्रम में कार्मिक विभाग की खेल अधिकारी मालती चौहान, उपखंड अधिकारी दौलतराम, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रैगर, जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, नगरपरिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, पूर्व प्रधान पंचायत समिति जैसलमेर मूलाराम चौधरी, पूर्व उप प्रधान लख सिंह भाटी सहित अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।